Skip to main content

Posts

काश कोई होती

काश कोई होती जिस पर कविता कभी गज़ल लिखते कोई खूबसूरत  हसीन  नाम जिसका कादंबरी कभी मुमताज महल लिखते निर्मल होता मन जिसका पावन पवित्र ऐसा कभी उसको नर्मदा कभी गंगाजल लिखते गहरी आंखें जैसे कोई सागर मंत्रमुग्ध करती उसको कभी झील का कमल लिखते बातें ऐसी जो  अस्तित्व भुला दे डूब कर उसके भावों में जीवन का हल लिखते साथ होता ऐसा जैसे रात में चांदनी भूल कर गमों को अपने साथ उसके अपना कल लिखते छुपा लेती मुझे बचा लेती मुझे जीवन की धूप से साए को उसके अपना आंचल लिखते झटकती सुखाती अपने बालों को ऐसी बरसात की घटाओं का रंग काजल लिखते नहा कर  उसके प्यार में सब पाप मिट जाते ऐसे यार को पहली बरसात का बादल लिखते कोई पछतावा न रहता जीवन में हार जाने का जब नाम उसके साथ अपना पागल लिखते उसकी हंसी को संगीत बना कर जीवन का गीत पल पल लिखते अब वो नही है तो हमे क्या खबर कि हम  क्या क्या लिखते। (मेरे यार कविकास की अधूरी रचना ) *****
Recent posts

अच्छा अब मैं चलता हूं

नींदों में तेरी या फिर  यादो में मिलता हूं अच्छा अब मैं चलता हूं अंधेरों का मेरा सफ़र  तेरी रोशनी में तय करता हूं अच्छा अब मैं चलता हूं  यादें तेरी बहुत संजोली अब उनमें जी लेता हूं अच्छा अब मैं चलता हूं  नींदों में तेरी या फिर  यादों में मिलता हूं  अच्छा अब मैं चलता हूं  अच्छा अब मैं चलता हूं  *****

मेरा यार जब मुझसे रूबरू होगा -150220

वो पल बहुत ही खूबसूरत होगा   मेरा यार जब मुझसे रूबरू होगा   चौकस की चाय में दम होगा न होगा   पर अपना मिलना जरूर दमदार होगा   उसकी अटपटी बातेँ और पार्क का   हरेक फूल मदमस्त होगा   मेरा यार जब मुझसे रूबरू होगा   बोल   बोल के पका देगा या   शांत हो धीमी सी   हँसी  देगा   पर जो भी देगा   मेरे मन आँगन में  स्वीकार होगा भूल जायेंगे दुनिया की बातेँ   फिर   होंगी  सिर्फ तेरी   मेरी बातें   चलना उसके कदमो के साथ   बहुत ही ध्यानमग्न होगा   मेरा यार जब मुझसे रूबरू होगा   मेरा यार जब मुझसे रूबरू होगा   _______________ यारो की शायरी मेरे लिए बहुत ख़ास है   कि तुम जैसे दोस्त मेरे पास है   हमेशा मेरे दिल में रहोगे   जब तक बाकि मुझमे सांस है   जब अकेला होता हूँ   तुम्हारी यादें मुझे घेर लेती है  ...

Fly high in the limitless sky

I can not make you understand with my words if you are not able to understand me in silence. And i always think that why your eyes recognised me but you did not? May be your wings also tied up to fly high and enjoy the wonder of this limitless sky. Thanks for letting it go.

haa wo mera ek ehsaas ha

Haa wo mera ek ehsaas ha  Jisko shwanso me Mehsoos Kia maine  Wo maddham hasi uski Jaani pehchani si Sawan ki pehli barish si Apne me vyast,  Agyat thi woh  Ki mai piro raha tha Usko apni shwaaso mein Chanchal lehro si wo Meri kala me praan bharti prakarti niharoo ya usko  Dono ek hi baat thi  Wo chattan ke Shikhar si musafir mai neeche khada Wo Aseem akaash thi badal mai usme udta hua yeh nata kaisa usse jud gya Gehri saanso me bas gya Na hokar bhi wo mere paas ha Is wapasi k Safar me bhi Yaadein uski mere sath ha  Haa wo mera ek ehsaas ha Haa wo mera ek ehsaas ha In the memories of returning with you..!! Date - 13th Aug 2022 Kollam to Bangalore ****

Tattoo wali Ladki

The Kechuvali train ki ye  west side wali khidki or mere samne baithi  sundar tatoo wali ladki Jab usne khole apne  madmast lehraate baal Fir mere cheeks ho gye  Khushi ke maare laal Now she has opened up,  Red fragrance wali lipstick The warm breeze from the coolest AC Wow Namo, what a Great Magic The falling golden rays of this Sun  Uske sunhari baal or  Yeh madmast mausam The curtain and her t-shirt has the same beautiful colour But the deep feelings of my  Rainbow heart  Has tremendous multi colour   A glance on her set of  dazzling big circle earrings,   And that's how my friends, even outside natural beauty  get disappearing...!! I wish, my shattered words  may cherish her,  She finds her beautiful way,  in this artistry Nature. In beauty of unknown Sruthi Date-11th Aug 2022

मेरी कल्पना मेरा गुज़रा कल

काली साड़ी  में आज मेरी स्वाती मैडम  काली साड़ी को यदि कोई काली रात कह दे  तो उस रात का चाँद है मेरी स्वाती मैडम  स्वाती सी.ए. इंस्टिट्यूट में काम करती  एक ऐसी सुन्दर लड़की का नाम है  जो अन्य लड़कियों से बिलकुल अलग है  और मुझे अत्यंत प्रिय है  उसके व्यवाहर में वो मधुरता  उसकी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूकता  उसका वो बच्चो को प्यार से कंप्यूटर सिखाना  मुझे मौन होकर सोचने पर मजबूर कर देना  उसका वो मेहरून हाई नैक का फर वाला स्वेटर  उसके ऊपर काली जैकेट और जीन्स का पहनना  उसके होठो पर वो गुलाबी लाइट लिपस्टिक  और लिपस्टिक पर डार्क बॉउंड्री लाइन  जब आती अगरबत्ती सी जल जाती  वो नक्षत्रो की देवी  चक्कर काटते काटते प्रश्न बोलती  होठो से जैसे झड़ते फूल -२  इन फूलो को दौड़कर थामना चाहता  कहीं कोई फूल धरती पर न गिरे -२  मुझे तो वह एक मोमबत्ती लगती है  खुद जलकर दूसरो को रौशनी देती है तितली सी वो क्लास रूम में उड़ती  फिर थककर अपनी कुर्सी पर जा बैठती  वो बच्चो का उसक...