Skip to main content

मेरा यार जब मुझसे रूबरू होगा -150220

वो पल बहुत ही खूबसूरत होगा 
मेरा यार जब मुझसे रूबरू होगा 
चौकस की चाय में दम होगा होगा 
पर अपना मिलना जरूर दमदार होगा 
उसकी अटपटी बातेँ और पार्क का 
हरेक फूल मदमस्त होगा 
मेरा यार जब मुझसे रूबरू होगा 
बोल  बोल के पका देगा या 
शांत हो धीमी सी हँसी देगा 
पर जो भी देगा 
मेरे मन आँगन में 
स्वीकार होगा
भूल जायेंगे दुनिया की बातेँ 
फिर होंगी सिर्फ तेरी मेरी बातें 
चलना उसके कदमो के साथ 
बहुत ही ध्यानमग्न होगा 
मेरा यार जब मुझसे रूबरू होगा 
मेरा यार जब मुझसे रूबरू होगा 
_______________

यारो की शायरी
मेरे लिए बहुत ख़ास है 
कि तुम जैसे दोस्त मेरे पास है 
हमेशा मेरे दिल में रहोगे 
जब तक बाकि मुझमे सांस है 
जब अकेला होता हूँ 
तुम्हारी यादें मुझे घेर लेती है 
दूर होकर भी लगता है 
कोई मेरे पास है 
खुशकिस्मत हूँ मैं  
कि मुझे तुम मिले 
तुम दोनों से मुझे 
होता प्यार का एहसास है
शब्दों का खेल  हमें नहीं आता दोस्तों 
तुम्हे याद करते है, सीधी सी बात है 

मुझे तो नहीं आती शायरी 
बस इतना पता है 
कि लाइफ में दोस्त और 
दोस्तों में लाइफ 
गजब की बात और एहसास होता है
और वो जो मुस्कुराहट होती है ना 
उसको आई कैन नॉट एक्सप्लेन 

बहुत बड़िया है अपनी यादेँ
दिल खुश करती ये यादेँ 
संभाल कर ह्रदय में सजोयी यादें  
उम्र बसर कर सकती है ये यादें 

*********
   Thanks to both of you for making the day 
wonderful and memorizing

Comments

  1. Namo bhai bahut acha likha hai tum ne. Kavita ka jawab to Kavita se hi dena banta hai. Isliye maine bhi abhi abhi kuch likha hai tum dono ke liye.

    मेरे लिए बहुत खास है
    की तुम जैसे दोस्त मेरे पास है
    हमेशा मेरे दिल में रहोगे
    जब तब बाकि मुझ में सांस है

    जब अकेला होता हूँ
    तुम्हारी यादें मुझे घेर लेती हैं
    दूर होकर भी लगता है
    की कोई मेरे पास है

    खुशकिस्मत हूँ मैं
    की मुझे तुम मिले
    तुम दोनों से होता मुझे
    प्यार का एहसास है

    First time poem likhi hai bhai. 3 hi paragraph likh paya bas.

    शब्दों का खेल हमें नहीं आता दोस्तों,
    बस सीधी सी बात है, तुम्हे याद करते हैं !!

    ReplyDelete
  2. यह मिलना इतना हसीं था मेरे यार
    ना थी खबर तुझे तेरी और ना मुझे मेरी
    युहीं कुछ मिनटों का सफर घंटो में तय हुआ

    ReplyDelete

Post a Comment

Hearty Thanks to You

Popular posts from this blog

Fly high in the limitless sky

I can not make you understand with my words if you are not able to understand me in silence. And i always think that why your eyes recognised me but you did not? May be your wings also tied up to fly high and enjoy the wonder of this limitless sky. Thanks for letting it go.

काश कोई होती

काश कोई होती जिस पर कविता कभी गज़ल लिखते कोई खूबसूरत  हसीन  नाम जिसका कादंबरी कभी मुमताज महल लिखते निर्मल होता मन जिसका पावन पवित्र ऐसा कभी उसको नर्मदा कभी गंगाजल लिखते गहरी आंखें जैसे कोई सागर मंत्रमुग्ध करती उसको कभी झील का कमल लिखते बातें ऐसी जो  अस्तित्व भुला दे डूब कर उसके भावों में जीवन का हल लिखते साथ होता ऐसा जैसे रात में चांदनी भूल कर गमों को अपने साथ उसके अपना कल लिखते छुपा लेती मुझे बचा लेती मुझे जीवन की धूप से साए को उसके अपना आंचल लिखते झटकती सुखाती अपने बालों को ऐसी बरसात की घटाओं का रंग काजल लिखते नहा कर  उसके प्यार में सब पाप मिट जाते ऐसे यार को पहली बरसात का बादल लिखते कोई पछतावा न रहता जीवन में हार जाने का जब नाम उसके साथ अपना पागल लिखते उसकी हंसी को संगीत बना कर जीवन का गीत पल पल लिखते अब वो नही है तो हमे क्या खबर कि हम  क्या क्या लिखते। (मेरे यार कविकास की अधूरी रचना ) *****