Skip to main content

Posts

मेरी कल्पना मेरा गुज़रा कल

काली साड़ी  में आज मेरी स्वाती मैडम  काली साड़ी को यदि कोई काली रात कह दे  तो उस रात का चाँद है मेरी स्वाती मैडम  स्वाती सी.ए. इंस्टिट्यूट में काम करती  एक ऐसी सुन्दर लड़की का नाम है  जो अन्य लड़कियों से बिलकुल अलग है  और मुझे अत्यंत प्रिय है  उसके व्यवाहर में वो मधुरता  उसकी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूकता  उसका वो बच्चो को प्यार से कंप्यूटर सिखाना  मुझे मौन होकर सोचने पर मजबूर कर देना  उसका वो मेहरून हाई नैक का फर वाला स्वेटर  उसके ऊपर काली जैकेट और जीन्स का पहनना  उसके होठो पर वो गुलाबी लाइट लिपस्टिक  और लिपस्टिक पर डार्क बॉउंड्री लाइन  जब आती अगरबत्ती सी जल जाती  वो नक्षत्रो की देवी  चक्कर काटते काटते प्रश्न बोलती  होठो से जैसे झड़ते फूल -२  इन फूलो को दौड़कर थामना चाहता  कहीं कोई फूल धरती पर न गिरे -२  मुझे तो वह एक मोमबत्ती लगती है  खुद जलकर दूसरो को रौशनी देती है तितली सी वो क्लास रूम में उड़ती  फिर थककर अपनी कुर्सी पर जा बैठती  वो बच्चो का उसको घेरकर बैठ जाना  फिर कंप्यूटर के आगे उसका बोलते जाना  मैं तो पीछे खड़ा मंद-मंद मुस्कुराता रहता  और उसके गर्दन के बालो को निहारता  और खुलने पर उन

The poison of this "Darkest Night"

The poison of this, "Darkest Night",  which you have drunk. Will chase you behind  until you are sunk. Path of your "Dark Desires", waiting on the turn, but you gonna lose completely, whatever you have earned. The waves of the Ocean, moving with the slippery sand. & the journey of your  "Endless Desires" never gonna end. ***

जितना दूर जाओगे

जितना दूर जाओगे  उतना ही करीब आओगे  हम तो वो दरिया है  गर तैरने की कोशिश की  तो डूब जाओगे आँचल छुड़ा कर भले जो तुम हमसे दूर हुए तन्हाईओं में अपनी हमे ही पाओगे जितना दूर जाओगे  उतना ही करीब आओगे हम तो वो दरिया है  गर तैरने की कोशिश की  तो डूब जाओगे ****

मोती मिले ना मिले सागर में, गोता निरंतर लगाते रहिये

मोती मिले ना मिले सागर में, गोता निरंतर लगाते रहिये पथरीले हो जितने भी पथ चाहे, कदम आगे बढ़ाते रहिये घड़ा भरता नहीं चंद लम्हो में, धीरज निरंतर बनाये रखिये मुश्किलें हो जितनी भी चाहे,  हौसला बुलंद बनाएं रखिये मोती मिले ना मिले सागर में, गोता निरंतर लगाते रहिये

जो चाहता है वो मिल गया तो भी क्या और ना मिला तो भी क्या ?

जो चाहता है  वो मिल गया  तो भी क्या ? और ना मिला  तो भी क्या ? किले जीत लिए  सम्राट हो गया तो भी क्या ? और दर दर का  भिखारी ही रहा  तो भी क्या ? मौत की दस्तक छीन लेगी तेरी  सारी उपलब्धियाँ  मिट्टी, मिट्टी  में मिल जाएगा  क्या कमाया  और क्या गँवाया  निर्मल जल भाँति  पारदर्शी हो जाएगा 

Your Untressed blown Hairs

Your untressed blown hairs touching the wind gently, And the grace of your beautiful eyes touched my Soul so intensely. The Love River of my Tears continuously flow, When emptiness inside me, & emptiness inside you   together blow. Relation between   you and me, will forever remain, like golden rays of Sunlight, in the heavily seldom Rain. In the abyssal   valley of my heart, When you sulked;   Just like an Unconditional Adoration of Loving Beloved. I leave all my woes, When a beautiful smile on your shiny face glows. When my heart talks   with your beautiful talks, I leave the world behind   and Walk. OH MY LOVE; Perhaps towards my   unconditional Love, you are not aware, Otherwise you too Would Keep promises with fearless Dare. Your untressed blown hairs touching the wind gently, And the grace of your beautiful eyes touched my Soul so intensely. ****

ये जुल्फें तेरी जब हवा से रूबरू होती

ये जुल्फें तेरी जब  हवा से रूबरू होती आँखों की नज़ाकत  मेरी रूह को छूती  बह जाता ये दरिया  तेरी खामोशियाँ जब  मेरी ख़ामोशियों से मिलती तेरा मेरा नाता है जैसे  बारिश में, सुनहरी  धूप की किरणें होती  ये जुल्फें तेरी जब  हवा से रूबरू होती आँखों की नज़ाकत  मेरी रूह को छूती  रूठना तेरा जैसे  नाराज़गी में भी  प्यार की इबादत होती  छोड़ दिए आज  मैंने ये गम सारे  लबो पर तेरे  खिलखिलाती जब  एक हंसी देखी  ये जुल्फें तेरी जब  हवा से रूबरू होती आँखों की नज़ाकत  मेरी रूह को छूती  भूल जाता हूँ सारी दुनिया  तेरी बातों से जब मेरे  दिल की बातें होती  मेरे प्यार से  वाक़िफ़ नहीं तू शायद  तेरे प्यार में भी वरना   वो सच्चाई होती  ये जुल्फें तेरी जब  हवा से रूबरू होती आँखों की नज़ाकत  मेरी रूह को छूती  *****