व्यर्थ का ज्ञान भर भर के
मुझ पर क्यूँ यूँ थोप दिया,
पांच साल का था जब मैं,
कंधो पर यूँ बस्ते का बोझ दिया !
गिरते पड़ते मैं बोला खुद से,
हाय इन ज़ालिमों ने
लेली मेरी---(तस्सल्ली से)
टॉफी चॉकलेट दिखा दिखा कर,
प्रथम आने पर यूँ जोर दिया,
इतिहास, विज्ञान, गणित को पढ़ कर
मैंने अपना माथा फोड़ लिया !
आँखे तरसी, मन भी तरसा,
रो-रो कर मैं बोला खुद से,
हाय इन ज़ालिमों ने,
फिर से लेली मेरी---(तस्सल्ली से)
हर चीज़ को एक होड़ बनाया
होड़ की दौड़ में हमको दौड़ाया,
बिन जाने हम भी बन गए घोड़े,
खाकर चना और कोड़े,
फिर दौड़-दौड़ कर हम बोले खुद से,
हाय इन ज़ालिमों ने
लेली हमारी---(तस्सल्ली से)
केबल, थिएटर डिश इत्यादि,
सब पर लग गए ताले,
क्यूंकि नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ने,
जेबो से सबके कच्छे फाड़े !
ब्लॅंकेटस के अंधेरो में,
हमने भी खूब धूम मचाई,
आँखें फोड़ी लग गया चश्मा,
तब जाकर समझी हमने सच्चाई !
अब हम कहते सदमे में धीरे से,
केबल, थिएटर डिश इत्यादि,
सब पर लग गए ताले,
क्यूंकि नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ने,
जेबो से सबके कच्छे फाड़े !
ब्लॅंकेटस के अंधेरो में,
हमने भी खूब धूम मचाई,
आँखें फोड़ी लग गया चश्मा,
तब जाकर समझी हमने सच्चाई !
अब हम कहते सदमे में धीरे से,
हाय इन ज़ालिमों ने,
लेली हमारी ---(तस्सल्ली से)
एक से एक से न्यू ऍप
विद न्यू फीचर्स लायी
सोशल मीडिया कम्पनीज
ने तो गज़ब की क्रांति मचाई
फेसबुक, ट्विटर, व्ट्स ऍप,
अब बन गए है हमारे माई बाप,
एक मिनट न दूर हो हमसे
अब करते है हम पर राज़,
किताबें हो गयी कागज की रद्दी,
क्यों कि यू ट्यूब ने ले ली है गद्दी
अब गर्दन हुयी बेहाल,
फिर भी आँखों में,
कुछ और देखने का ख्याल !
उठना सोना चलना
फिरना खाना पीना
हगना मूतना
हम सब इनफार्मेशन
शेयर करते गूगल से
पजामा खोले खड़े है अब से
कहते भैया लेलो हमारी---(तस्सल्ली से)
लेस, कुरकुरे मैगी अब तो
हमारे दिलो पर राज़ करे,
चूंकि मार्केटिंग कंपनिया
ऎड्स दिखा दिखा कर
केमिकल्स का प्रचार करें !
खा खा कर, ये कचरा हम तो
स्ट्रेचर पर उलटे लेटे अबसे
चींखें जोर जोर से भैया
आओ लेलो हमारी अब तो
बिलकुल---(तस्सल्ली से)
बिलकुल---(तस्सल्ली से)
__________
Comments
Post a Comment
Hearty Thanks to You