Skip to main content

A Lonely Traveller

I'm a Traveller,
I am going ahead...
Neither I am birth, Nor death,
I'm just watching
a dream between both.

I'm a Traveller,
I am going ahead...

Libido, Anger, Arrogance
Greed and Endearment,
All are being burnt from
Whip of meditation by me.

I'm a Traveller,
I am going ahead...

I'm not bound by body and consciousness,
I am merging both of them with eternal and infinite.

I'm a Traveller,
I am going ahead...

I have been drawn from the ocean and
dragged into the pitcher,
I was in existence
before the creation of pitcher
and will be in existence after
the destruction of pitcher.

I'm a Traveller,
I am going ahead...

I don't do Love
I'm Love
I don't shine
I'm shine.

I'm leaving the belief of Doer behind
and sinking deep in the fact of Watchfulness.

I'm a Traveller,
I am going ahead...
__________________________________________________________________________

मुसाफ़िर 

मैं  हूँ मुसाफ़िर
मैं आगे बढ़ता जा रहा हूँ !!

ना मेरा जन्म ना मृत्यु है
मैं दोनों के मध्य
स्वपन को निहारता जा रहा हूँ !!

मैं  हूँ मुसाफ़िर
मैं आगे बढ़ता जा रहा हूँ !!

काम क्रोध मद लोभ मोह
सभी को ध्यान के चाबुक से
जलाता जा रहा हूँ !!

मैं  हूँ मुसाफ़िर
मैं आगे बढ़ता जा रहा हूँ !!

मेरी देह और चेतना की
कोई सीमा नहीं है
मैं इन्हे अनंत असीम के साथ
लयबद्ध  किए जा रहा हूँ !!

मैं  हूँ मुसाफ़िर
मैं आगे बढ़ता जा रहा हूँ  !!

मैं  सागर से निकाल कर
पात्र में डाला गया जल हूँ
मैं पात्र से पूर्व भी था और
पात्रोपरांत भी जीता जा रहा हूँ !!

मैं  हूँ मुसाफ़िर
मैं आगे बढ़ता जा रहा हूँ !!

मैं प्रेम करता नहीं हूँ
मैं प्रेम हूँ
मैं  चमकता नहीं हूँ
मैं चमक हूँ  !!

इस अकर्ता होने के भाव को
गहन किये जा रहा हूँ !!

मैं  हूँ मुसाफ़िर
मैं आगे बढ़ता जा रहा हूँ !!

मैं  हूँ मुसाफ़िर
मैं आगे बढ़ता जा रहा हूँ !!
****

Comments

Post a Comment

Hearty Thanks to You

Popular posts from this blog

Fly high in the limitless sky

I can not make you understand with my words if you are not able to understand me in silence. And i always think that why your eyes recognised me but you did not? May be your wings also tied up to fly high and enjoy the wonder of this limitless sky. Thanks for letting it go.

काश कोई होती

काश कोई होती जिस पर कविता कभी गज़ल लिखते कोई खूबसूरत  हसीन  नाम जिसका कादंबरी कभी मुमताज महल लिखते निर्मल होता मन जिसका पावन पवित्र ऐसा कभी उसको नर्मदा कभी गंगाजल लिखते गहरी आंखें जैसे कोई सागर मंत्रमुग्ध करती उसको कभी झील का कमल लिखते बातें ऐसी जो  अस्तित्व भुला दे डूब कर उसके भावों में जीवन का हल लिखते साथ होता ऐसा जैसे रात में चांदनी भूल कर गमों को अपने साथ उसके अपना कल लिखते छुपा लेती मुझे बचा लेती मुझे जीवन की धूप से साए को उसके अपना आंचल लिखते झटकती सुखाती अपने बालों को ऐसी बरसात की घटाओं का रंग काजल लिखते नहा कर  उसके प्यार में सब पाप मिट जाते ऐसे यार को पहली बरसात का बादल लिखते कोई पछतावा न रहता जीवन में हार जाने का जब नाम उसके साथ अपना पागल लिखते उसकी हंसी को संगीत बना कर जीवन का गीत पल पल लिखते अब वो नही है तो हमे क्या खबर कि हम  क्या क्या लिखते। (मेरे यार कविकास की अधूरी रचना ) *****

मेरा यार जब मुझसे रूबरू होगा -150220

वो पल बहुत ही खूबसूरत होगा   मेरा यार जब मुझसे रूबरू होगा   चौकस की चाय में दम होगा न होगा   पर अपना मिलना जरूर दमदार होगा   उसकी अटपटी बातेँ और पार्क का   हरेक फूल मदमस्त होगा   मेरा यार जब मुझसे रूबरू होगा   बोल   बोल के पका देगा या   शांत हो धीमी सी   हँसी  देगा   पर जो भी देगा   मेरे मन आँगन में  स्वीकार होगा भूल जायेंगे दुनिया की बातेँ   फिर   होंगी  सिर्फ तेरी   मेरी बातें   चलना उसके कदमो के साथ   बहुत ही ध्यानमग्न होगा   मेरा यार जब मुझसे रूबरू होगा   मेरा यार जब मुझसे रूबरू होगा   _______________ यारो की शायरी मेरे लिए बहुत ख़ास है   कि तुम जैसे दोस्त मेरे पास है   हमेशा मेरे दिल में रहोगे   जब तक बाकि मुझमे सांस है   जब अकेला होता हूँ   तुम्हारी यादें मुझे घेर लेती है  ...